पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में भड़का सुप्रीम कोर्ट, अवमानना नोटिस जारी कर कहा- रामदेव हाज़िर हो!

Rozanaspokesman

देश

पीठ ने पूछा कि अभी तक जवाब दाखिल क्यों नहीं किया है. 

Supreme Court issues contempt notice in Patanjali advertisement case, asks Ramdev to appear in court

Supreme Court issues contempt notice in Patanjali's advertisement case News in Hindi: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पतंजलि (Patanjali) के भ्रामक विज्ञापन वाले केस में अवमानना नोटिस जारी कर रामदेव और कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को दो सप्ताह के बाद व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने को कहा है. 

बता दें कि इससे पहले भी शीर्ष अदालत ने रामदेव को कोर्ट में बुलाया था. 27 फ़रवरी, 2024 को हुई सुनवाई में कोर्ट ने मधुमेह, बीपी, थायराइड, अस्थमा, ग्लूकोमा और गठिया जैसी बीमारियों से ‘स्थायी राहत, इलाज और उन्मूलन’ का दावा करने वाले पतंजलि के इश्तेहारों को भ्रामक बताया और उनपर रोक लगा दी थी. रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के MD बालकृष्ण से तीन हफ़्ते के अंदर जवाब भी मांगा था. लेकिन अदालत को रामदेव या पतंजलि की तरफ़ से कोई जवाब मिला नहीं.

Kangana Ranaut in Politics News: कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री! BJP इस सीट से उम्मीदवार बनाकर खेल सकती है बड़ा दांव

वहीं आज 19 मार्च को हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कंपनी और बालकृष्ण द्वारा पूर्व में जारी अदालती नोटिस का जवाब नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई। पीठ ने पूछा कि अभी तक जवाब दाखिल क्यों नहीं किया है. 

बता दें कि शीर्ष अदालत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया था कि पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापन झूठा दावा करते हैं और ये भ्रामक होते हैं.

(For more news apart from Supreme Court issues contempt notice in Patanjali's advertisement case, asks Ramdev to appear in court, stay tuned to Rozana Spokesman)