श्रद्धा हत्याकांड : सामने आया 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज , बैग ले जाते दिखा आफताब

Rozanaspokesman

देश

पुलिस ने CCTV फुटेज बरामद की है।  यह फुटेज 18 अक्टूबर का है।  इस फुटेज में  आफताब को  भी देखा गया है। 

Shraddha murder case: CCTV footage of October 18 surfaced, Aftab was seen carrying the bag

श्रद्धा हत्याकांड ; श्रद्धा मर्डर केश में हर दिन कुछ नया खुलाशा हो रहा है।  पहले श्रद्धा की चोट लगी हुई तस्वीर तो अब CCTV फुटेज।  मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने CCTV फुटेज बरामद की है।  यह फुटेज 18 अक्टूबर का है।  इस फुटेज में  आफताब को  भी देखा गया है। 

 CCTV फुटेज में बैग ले जाते  दिखा आफताब :

पुटेज 18 अक्टूबर की है जिसमे आफताब एक बड़ा सा बैग ले जाते दिख रहा है। फुटेज में सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा गया। सुबह 4 बजे  3 बार बैग ले जाते आफताब को फुटेज में देखा गया। 

क्या बैग में थे श्रद्धा के टुकड़े : 
फुटेज में आफताब को एक बड़ा सा बैग ले जाते देखा गया है।  पुलिस को शक है की शायद उस बैग में श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स होंगे। और  वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था। 

श्रद्धा मर्डर केस  में  आज के अपडेट्स...

सबूतों का पता लगाने के लिए महरौली के जंगल में दिल्ली पुलिस का तलाशी अभियान लगातार छठे दिन भी जारी है।

श्रद्धा के कपड़े, मोबाइल और मर्डर वेपन तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी के तोष गांव गई है।

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के दोस्त राहुल और गॉडविन से  भी मुंबई में पूछताछ की है ।

आज आफताब का नार्को टेस्ट भी किया जाएगा।

आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस गुरुग्राम के DLF फेज 2 में पहुंची, जहां मेटल डिटेक्टर के जरिए छानबीन की गई।

श्रद्धा की साल 2020 में की गई चैट भी सामने आई: 

श्रद्धा की उसके पूर्व मैनेजर करण भक्की के साथ साल 2020 में की गई चैट भी सामने आई। जिसमे श्रद्धा ने बताया है की आफताब उसे मारता है। चैट में श्रद्धा कह रही है- इतनी चोट लगी है कि बिस्तर से उठने की ताकत नहीं है। आज मैं काम पर नहीं आ पाउंगी। मुझे लग रहा है कि मेरा ब्लड प्रेशर लो है और शरीर में दर्द हो रहा है।