Indian Army News: भारतीय सेना के जवानों ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, 40 जवानों ने मानव पिरामिड बनाकर की परेड

Rozanaspokesman

देश

भारतीय सेना के स्नाइपर्स की एक टीम सिग्नल कोर का हिस्सा है।

Indian Army soldiers set a new world record,human pyramid news In hindi

Indian Army News In Hindi: भारतीय सेना के जवानों ने एक रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय सेना के मोटरसाइकिल चालक गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान परेड करेंगे। टीम ने 20 जनवरी को ड्यूटी के दौरान एक उपलब्धि हासिल की, जिसके तहत 40 सैनिकों ने सात मोटरसाइकिलों पर 20 फुट लंबा मानव पिरामिड बनाया। उपद्रवियों की एक टीम ने ड्यूटी पर विजय चौक से इंडिया गेट तक कुल दो किलोमीटर की दूरी इस मानव पिरामिड से तय की।

भारतीय सेना के स्नाइपर्स की एक टीम सिग्नल कोर का हिस्सा है। यह टीम पहले भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है। ताजा रिकॉर्ड के बाद यंबाज टीम अब तक 33 विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। 

गैंगस्टर्स की टीम को आर्मी सिग्नल कोर चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केवी कुमार ने विजय चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टंट टीम की शुरुआत वर्ष 1935 में हुई थी और इसके गठन के बाद से, टीम ने देश भर में 1600 से अधिक मोटरसाइकिल स्टंट किए हैं।

(For more news apart from Inderjit Kaur becomes new mayor of Ludhiana News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)