राहुल के पास अब भी माफी मांगने का मौका : अनुराग ठाकुर
‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी।
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने संबंधी अपील बृहस्पतिवार को गुजरात की एक अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल के पास अब भी देश से माफी मांगने का समय है। गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी।
ठाकुर ने कहा, "मानहानि के मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की राहुल गांधी की याचिका सूरत की अदालत द्वारा खारिज किए जाने से एक बार फिर साबित हो गया है कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने और उन पर हमला करने के नाम पर जानबूझकर भारत के ओबीसी (अन्य पिछड़े वर्ग) समुदाय का अपमान किया है।" उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी के पास अब भी देश से माफी मांगने का मौका है।".