NEET Result 2024 Controversy: राहुल गांधी का आरोप-प्रधानमंत्री पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या रोकना नहीं चाहते

देश

उन्होंने दावा किया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Rahul Gandhi's allegation - PM is not able to stop the paper leak or does not want to stop it

NEET Result 2024 Controversy:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या तो पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर इसे रोकना नहीं चाहते हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि शिक्षण संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके मातृत्व संगठन से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाएगा तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दल संसद के आगामी सत्र में पेपर लीक के मुद्दे को उठाएंगे।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कहा जा रहा था कि नरेन्द्र मोदी जी ने रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई रोक दी थी... लेकिन वह हिंदुस्तान में पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं या फिर इसे रोकना नहीं चाहते हैं।"

उन्होंने दावा किया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में हुए 'व्यापम' घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, "मामले की जांच की जा रही है...जो कोई भी जिम्मेदार है। उन्हे पकड़ा जाना चाहिए।"

मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा है।

(For More News Apart from NEET Result 2024 Controversy Rahul Gandhi's allegation - Prime Minister is not able to stop the paper leak or does not want to stop it, Stay Tuned To Rozana Spokesman)