प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख सड़क दुर्घटना में सैनिकों की मौत पर जताया शोक

Rozanaspokesman

देश

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है, ‘‘लेह के पास दुर्घटना में भारतीय सैनिकों को खोने का बहुत दुख है।

file photo

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लद्दाख में एक सड़क दुर्घटना में नौ सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया और इस हादसे में नौ सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिणी लद्दाख के न्योमा में कियारी के पास हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है, ‘‘लेह के पास दुर्घटना में भारतीय सैनिकों को खोने का बहुत दुख है। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा को सदैव याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।’’