सोनिया गांधी ने नारी शक्ति वंदन बिल का किया समर्थन, कहा- यह मेरे पति राजीव गांधी का सपना था...

Rozanaspokesman

देश

इसके साथ ही उन्होंने जाति जनगणना की मांग भी की। 

Sonia Gandhi supported Nari Shakti Vandan Bill

नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन बिल) पर बहस शुरू हो गई है. सबसे पहले कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सदन को बिल के बारे में जानकारी दी. इसके बाद कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी 10 मिनट तक बोलीं. सोनिया गांधी ने कहा कि ये मेरे पति राजीव गांधी का सपना था। इसके साथ ही उन्होंने जाति जनगणना की मांग भी की। 

सोनिया ने कहा कि पहली बार स्थानीय निकायों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाला कानून मेरे पति राजीव गांधी लाए थे, जो राज्यसभा में 7 वोटों से गिर गया। बाद में पीवी नरसिम्हा राव सरकार ने इसे पास कराया. परिणामस्वरूप, हमारे पास स्थानीय संगठनों के माध्यम से देश भर में 15 लाख निर्वाचित महिला नेता हैं। राजीव का सपना अभी आधा ही पूरा हुआ है, इस बिल के पास होने से ये सपना पूरा हो जाएगा.

कांग्रेस की मांग है कि इस बिल को तुरंत लागू किया जाए. न्होंने कहा, ‘कांग्रेस की तरफ से मैं आपके द्वारा सरकार से मांग करती हूं कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 को उसके रास्ते की सारी रुकावटों को दूर करते हुए जल्द से जल्द लागू किया जाए। इस बिल में इससे पहले जातीय जनगणना कराकर एससी-एसटी और ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए.