मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक 92 साल में करेंगे 5वीं शादी, गर्लफ्रेंड को डायमंड रिंग देकर किया प्रपोज
मडोर्क ब्रिटेन में मशहूर द टाइम्स, संडे टाइम्स, द सन समेत कई अखबारों के मालिक है।
New Delhi: मीडिया बिजनेस टाइकून और फॉक्स न्यूज़ के मालिक रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में 5वीं बार शादी करने जा रहे हैं। लोग एक शादी में परेशान हो जाते है। वहीं रूपर्ट मर्डोक की शादी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बात दें कि पिछले साल ही उन्होंने अपनी चौथी बीवी को तलाक दिया था। अब 66 साल की गर्लफ्रेंड एन लेस्ली स्मिथ से सगाई कर ली।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, रूपर्ट मर्डोक ने न्यूयॉर्क में 17 मार्च को अपनी 66 साल की गर्लफ्रेंड (एन लेस्ली स्मिथ) को एक एस्चर-कट डायमंड सॉलिटेयर के साथ प्रपोज किया। इन दोनों की मुलाकात पिछले साल सितंबर के महीने में कैलिफोर्निया में हुई थी। मर्डोक ने कहा- ‘मैं बहुत घबराया हुआ था। मैं प्यार में पड़ने से डरता था – लेकिन मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी होगा। यह बेहतर होगा। मैं खुश हूं।’
बता दें कि रूपर्ट की होने वाली दुल्हन सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग में पादरी रह चुकी हैं। एन लेस्ली स्मिथ ने कहा कि मैं 14 साल की विधवा हूं। मेरे पति एक गायक, रेडियो और टेलीविजन से जुड़े थे।
ऐसी रही रूपर्ट पहले की चार शादी
- मर्डोक की पहली शादी पैट्रिसिया बुक से 1956 में हुई थी। यह शादी 1967 तक ही चली
- दूसरी शादी 1967 में अन्ना मारिया टोर्व से हुई और 1999 तक चली
- 1999 में तीसरी शादी वेंडी देंग से की और 2013 में दोनों अलग हो गए
- 2016 में इन्होंने मॉडल जेरी हॉल से शादी की थी और 2022 में दोनों अलग हो गए
बता दें कि मडोर्क ब्रिटेन में मशहूर द टाइम्स, संडे टाइम्स, द सन समेत कई अखबारों के मालिक है। मर्डोक का जन्म 1931 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ, लेकिन वर्तमान में वो अमेरिका के नागरिक भी हैं।