ग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद मादा बाघिन ने दिया तीन बच्चों को जन्म
इनमें एक सफेद और दो पीली हैं।
White female tigress gave birth to three cubs in Gwalior zoo
ग्वालियर: मध्य प्रदेश का ग्वालियर चिड़ियाघर एक बार फिर गुलजार हो गया है. यहां सफेद बाघिन मीरा ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। जन्म के बाद ये तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की एक टीम उन पर नजर रख रही है।
ग्वालियर जू के क्यूरेटर गौरव परिहार ने बताया कि जू की सफेद बाघिन मीरा ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। इनमें एक सफेद और दो पीली हैं। तीनों बच्चे अगले 45 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे।
मीरा ने तीसरी बार बच्चों को जन्म दिया है। मीरा का जन्म साल 2013 में गांधी जूलॉजिकल पार्क में हुआ था। मीरा और उसके तीन नवजात बच्चे स्वस्थ्य हैं। उन्हें खाने के तौर पर हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले अंडे दिए जा रहे हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।