अब देश में दौड़ेंगी फ्लेक्स इंजन वाली गाड़ियां: नितिन गडकरी
अब देश में इथेनॉल से चलने वाले फ्लेक्स इंजन वाले वाहन लाए जा रहे हैं।
करनाल : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नये युग की शुरुआत हुई है. अब देश में इथेनॉल से चलने वाले फ्लेक्स इंजन वाले वाहन लाए जा रहे हैं। माइलेज का विचार किया जाएगा तो 15 रुपये पेट्रोल का भाव हो जाएगा।
इसे देखते हुए भारत सरकार एथनॉल पंप लगाना शुरू करेगी। किसान देश का अन्नदाता है और अब वही ऊर्जा प्रदाता बनेगा। किसान गन्ना, चावल और गेहूं के साथ एनर्जी क्रॉप लगाएंगे। अगर वे एथेनॉल, हाइड्रोजन और सीएनजी बनाते हैं तो आयात पर खर्च होने वाले 16 लाख करोड़ में से 10 लाख करोड़ भी किसानों की जेब में आएंगे। इससे किसान खुश होंगे।
गडकरी ने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑयल ने पुआल से एक लाख टन बायो-इथेनॉल और 150 टन बायो-बिटुमेन (कोलतार) बनाने के लिए एक उद्योग शुरू किया है। बायो एविएशन फ्यूल जल्द ही कोयले की जगह लेगा। विमान में दो फीसदी बायो एविएशन फ्यूल डालने का कानून है। गेहूं, चावल और गन्ना उत्पादन से किसान की गरीबी दूर नहीं होगी लेकिन अब उसे ऊर्जा प्रदाता बनना है।