साक्षी मलिक ने बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में भाग लेने से किया इनकार

Rozanaspokesman

देश

साक्षी मलिक ने कहा, "मुझे 3-4 दिन पहले सरकार से फोन आया था कि..

'I did not want direct entry' - Sakshi Malik reveals government's offer

नई दिल्ली: भारतीय स्टार पहलवान साक्षी मलिक ने बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह बिना ट्रायल के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी. न्यूज एजेंसी को दिए बयान में साक्षी मलिक ने सरकार की ओर से आए बुलावे का जिक्र किया.

साक्षी मलिक ने कहा, "मुझे 3-4 दिन पहले सरकार से फोन आया था कि हम एशियाई खेलों के लिए बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भेज रहे हैं, आप भी एक ईमेल भेजें। मैंने साफ मना कर दिया। मैं बिना ट्रायल के कभी किसी टूर्नामेंट में नहीं गई हूं और मैं जाना भी नहीं चाहती।"

इससे पहले साक्षी मलिक ने ट्वीट किया, ''सरकार ने एशियाई खेलों के लिए सीधे पहलवानों के नाम भेजकर एकता को तोड़ने का काम किया है. मैं कभी भी बिना ट्रायल के खेलने नहीं गई और न ही मैं इसका समर्थन करती हूं।' मैं सरकार की इस मंशा से हैरान हूं. हमने मुकदमे की तारीख आगे बढ़ाने की बात की थी लेकिन सरकार ने यह बदनामी हमारे माथे डाल दी''.