PM Modi's Addresses The Nation:जीएसटी सुधार से त्योहारों पर मिलेगा फायदा, 99% चीजें 5% से कम जीएसटी में आएंगी: पीएम मोदी

Rozanaspokesman

देश

जीएसटी रिफॉर्म से देश के गरीब-मिडिल क्लास से लेकर युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी-उद्यमी सभी को इसका बड़ा फायदा होगा - पीएम

Prime Minister Modi addresses the nation on the eve of Navratri, the day from when the GST rate cuts news in hindi

PM Modi's Address To The Nation: जीएसटी सुधार कल से लागू हो रहे हैं, जिससे अधिकांश वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। अब केवल दो टैक्स स्लैब होंगे - 5% और 18%।  नवरात्रि के पहले दिन से 99% सामान 5% के स्लैब में आएंगे, जिससे आम लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीद पाएंगे। इसका फायदा गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान और महिलाओं को मिलेगा। कई आवश्यक वस्तुओं जैसे साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, घी, पनीर पर अब 5% जीएसटी लगेगा, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल पर 18% जीएसटी लागू होगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी में भी कटौती की गई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल से शुरू होने वाले जीएसटी बचत उत्सव की घोषणा की है, जो नवरात्रि के पावन अवसर पर देश की आर्थिक प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कल से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों से आम लोगों की बचत बढ़ेगी और उन्हें अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीदने में मदद मिलेगी। जीएसटी की नई दरें 5% और 18% होंगी, जिससे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम होंगी और लोगों को राहत मिलेगी। इस उत्सव के दौरान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाएगी और लोगों को जीएसटी सुधारों के लाभों के बारे में बताएगी। 

उन्होंने कहा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से देश के गरीब-मिडिल क्लास से लेकर युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी-उद्यमी सभी को इसका बड़ा फायदा होगा और त्योहारों के मौसम में सबका मुंह मीठा होगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बदलाव से देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। उन्होने कहा कि ये बदलाव भारत की स्टोरी को नई गति देंगे।  ये जहां लोगों के लिए जरूरी चीजों को खरीदने में रहात देने वाले साबित होंगे, तो कारोबार को आसान और निवेश को आकर्षक बनाएंगे।  इसके साथ ही हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे। 

रोजमर्रा के 99% सामान होंगे सस्ते देश में जीएसटी स्लैब और रेट्स में बदलाव होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब 5% और 18% के सिर्फ दो जीएसटी स्लैब ही रहेंगे और 12 व 28 फीसदी स्लैब में आने वाले सामान इन्हीं दो कैटेगरी में आएंगे, जिससे ये सस्ते हो जाएंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की ज्यादातर चीजें और सस्ती होंगे, तो खाने-पीने की चीजों से लेकरदवाइओं समेत कई जरूरी सामान या तो टैक्स फ्री होंगी, या फिर सिर्फ 5% टैक्स ही देना होगा।  उन्होंने कहा कि 99% चीजें जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होती हैं, वो सस्ती हो जाएंगी, क्योंकि ये 5 फीसदी के दायरे में आ जाएंगी. उन्होंने इस बदलाव को गरीबों, मिडिल क्लास और न्यू मिडिल क्लास के लिए एक तरह से डबल बोनांजा बताया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू होने के बाद देश में आए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि जब साल 2017 में भारत ने जीएसटी की ओर कदम बढ़ाया था, तो एक पुराना इतिहास बदलने की और नया इतिहास रचने की शुरुआत हुई थी।  इससे पहले देश की जनता से लेकर व्यापारी तक सेल्स टैक्स से लेकर एक्साइज टैक्स तक अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझे हुए थे।  अब GST में बड़ा नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म कल नवरात्रि के पहले दिन से लागू होने जा रहा है। 

(For more news apart from Prime Minister Modi addresses the nation on the eve of Navratri, the day from when the GST rate cuts news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)