राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के खिलाफ नया पुनर्विचार आवेदन दायर करेगी कांग्रेस : सूत्र

Rozanaspokesman

देश

राजीव गांधी की हत्या के मामले में छह दोषियों की समय से पहले रिहाई के फैसले के खिलाफ कांग्रेस जल्द ही Supreme court में नया पुनर्विचार आवेदन ...

Congress to file fresh review application against release of Rajiv Gandhi's killers: Sources

New Delhi:  कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में छह दोषियों की समय से पहले रिहाई के फैसले के खिलाफ जल्द ही उच्चतम न्यायालय में नया पुनर्विचार आवेदन दायर करेगी। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार पहले ही इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर कर चुकी है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा, "राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों की रिहाई के फैसले को चुनौती देते हुए जल्द ही उच्चतम न्यायालय में नया पुनर्विचार आवेदन दायर किया जाएगा।"

शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर यह आदेश दिया था।

न्यायालय के आदेश के बाद नलिनी के अलावा आर पी रविचंद्रन, संथन, मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार जेल से बाहर आ गए थे।