एनसीडब्ल्यू ने स्पाइसजेट से आपत्तिजनक ट्वीट हटाने को कहा,
राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्पाइसजेट से महिला फ्लाइट अटेंडेंट को ‘‘रेड हॉट गर्ल्स’’ बताने वाला एक ट्वीट हटाने के लिए कहा है।
NCW asks SpiceJet to remove objectionable tweet
New Delhi : राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्पाइसजेट से महिला फ्लाइट अटेंडेंट को ‘‘रेड हॉट गर्ल्स’’ बताने वाला एक ट्वीट हटाने के लिए कहा है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में एअरलाइन के निदेशक को एक पत्र लिखा है। किफायती उड़ान सेवाओं के लिए पहचाने जाने वाली स्पाइसजेट ने चालक दल के सदस्य के साथ उसके एक विमान में यात्रा कर रहे अनुभवी अभिनेता धर्मेद्र की एक तस्वीर पोस्ट की थी।.
एनसीडब्ल्यू ने एअरलाइन के उस ट्वीट पर आपत्ति जतायी जिसमें कहा गया था, ‘‘गरम-धरम हमारी रेड-हॉट लड़कियों के साथ’’।