ISRO LVM3 मिशन के तहत 24 दिसंबर को लॉन्च करेगा सबसे भारी अमेरिकी कम्युनिकेशन सैटेलाइट

Rozanaspokesman

देश

यह LVM3 का छठा ऑपरेशनल मिशन और अब तक का सबसे भारी कॉमर्शियल पेलोड है।

ISRO will launch the heaviest American communication satellite on December 24th

LVM3-M6/Bluebird Block-2 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। 24 दिसंबर 2025 को सुबह 8:54 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से LVM3 रॉकेट की छठी ऑपरेशनल उड़ान भरी जाएगी। इस मिशन का नाम LVM3-M6 / ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन है। यह पूरी तरह से एक कॉमर्शियल मिशन है, जिसमें अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन को ISRO की कॉमर्शियल शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL)के माध्यम से अंजाम दिया जा रहा है।

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का वजन लगभग 6.5 टन है और यह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में तैनात होने वाला सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट होगा। साथ ही, यह अब तक LVM3 रॉकेट द्वारा भारतीय धरती से लॉन्च किया जाने वाला सबसे भारी पेलोड भी है।

क्या है LVM3?

ISRO द्वारा विकसित LVM3 (लॉन्च व्हीकल मार्क-3), जिसे पहले GSLV Mk-III कहा जाता था, भारत का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। इसे अक्सर ‘बाहुबली रॉकेट’के नाम से भी जाना जाता है।

LVM3 रॉकेट की ऊंचाई 43.5 मीटर है और इसका लिफ्ट-ऑफ वजन 640 टन है। यह जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में 4 टन तक और लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में लगभग 10 टन तक का पेलोड ले जा सकता है। LVM3 ने पहले कई महत्वपूर्ण मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है, जिनमें  चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 और दो वनवेब मिशनों के तहत 72 सैटेलाइट्स का प्रक्षेपण शामिल है। इसका पिछला मिशन LVM3-M5 था, जिसमें 2 नवंबर 2025 को CMS-03 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट की खासियत यह है कि इसे अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile ने विकसित किया है। यह अगली पीढ़ी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट है और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सीधे स्पेस से सामान्य स्मार्टफोनों को सेलुलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यानी, बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस या टॉवर के, दूर-दराज के इलाकों में भी 4G/5G इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इस सैटेलाइट में करीब 2,400 स्क्वायर फीट का बड़ा फेज्ड ऐरे एंटीना है, जो लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात होने वाला सबसे बड़ा कॉमर्शियल ऐरे होगा. यह पहले ब्लूबर्ड सैटेलाइट्स से 3.5 गुना बड़ा है. 10 गुना ज्यादा डेटा कैपेसिटी देगा. पीक स्पीड 120 Mbps तक हो सकती है।

मिशन का महत्व? 

यह मिशन भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग को और मजबूत करेगा। ISRO अब विदेशी कॉमर्शियल सैटेलाइट्स लॉन्च करने के लिए एक विश्वसनीय साझेदार बन चुका है। वनवेब के बाद AST SpaceMobile दूसरी बड़ी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी है, जो LVM3 का इस्तेमाल कर रही है। यह लॉन्च ISRO की कॉमर्शियल क्षमता को बढ़ाएगा और भारत को वैश्विक अंतरिक्ष बाजार में मजबूत स्थिति प्रदान करेगा। मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग ISRO और AST SpaceMobile के यूट्यूब चैनलों पर उपलब्ध होगी।

(For more news apart from ISRO will launch the heaviest American communication satellite on December 24th news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)