Satyapal Malik News: सत्यपाल मलिक के आवासों पर CBI की छापेमारी; कहा, 'मैं किसानों के साथ खड़ा रहूंगा'
बीमा घोटाला मामले में सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
CBI raids the residences of former Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik News In Hindi : जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है. उनके 30 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह से ही दिल्ली में मलिक के ठिकाने पर ऑपरेशन चल रहा है. बीमा घोटाला मामले में सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से नहीं डरूंगा: सत्यपाल मलिक
इस बीच सत्यपाल मलिक ने कहा, ''मैं पिछले 3-4 दिनों से बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं. इसके बावजूद तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों के माध्यम से मेरे घर पर छापेमारी करायी जा रही है. मेरे ड्राइवर और मेरे असिस्टेंट को भी बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से नहीं डरूंगा. मैं किसानों के साथ हूं।”
बता दें कि आरोप हैं कि 2019 में किश्तवाड़ में कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) के लिए 2,200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रेक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार हुआ था।
सत्यपाल मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। मलिक ने आरोप लगाया था कि परियोजना से जुड़ी दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
(For more news apart from CBI raids the residences of former Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)