CBSE news: सीबीएसई की बड़ी कार्रवाई, 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द
कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है।
Big action by CBSE, recognition of 20 schools cancelled news in hindi
CBSE news: CBSE ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। बता दें कि इसको लेकर एक आधिकारिक सूची भी सामने आई है। जिसमें कई नाम शामिल हैं। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हैं
वहीं मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई ने 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है क्योंकि यह पता चला है कि ये स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे।
(For more news apart from Big action by CBSE, recognition of 20 schools canceled News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)