प्रधानमंत्री ने अण्डमान निकोबार के 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को समर्पित द्वीपों के नामों की वर्चुअल घोषणा की।
पोर्ट ब्लेयर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को समर्पित द्वीपों के नामों की वर्चुअल घोषणा की।
द्वीपों की सूची इस प्रकार है:
लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा के नाम पर धन सिंह द्वीप, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर के नाम पर तारापोर द्वीप, लांस नायक करम सिंह के नाम पर करम सिंह द्वीप, नायब सूबेदार बाना सिंह के नाम पर बाना द्वीप, लांस नायक अल्बर्ट एक्का के नाम पर एक्का द्वीप, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के नाम पर खेत्रपाल द्वीप, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे के नाम पर पांडे द्वीप, मेजर होशियार सिंह के नाम पर होशियार द्वीप, मेजर शैतान सिंह के नाम पर शैतान द्वीप, नायक जदुनाथ सिंह के नाम पर जदुनाथ द्वीप, सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव के नाम पर सूबेदार द्वीप, कंपनी क्वार्टरमास्टर हवलदार (सीक्यूएमएच) अब्दुल हमीद के नाम पर हमीद द्वीप, सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे के नाम पर राणे द्वीप, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन के नाम पर रामास्वामी द्वीप, कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर बत्रा द्वीप, सूबेदार जोगिंदर सिंह के नाम पर जोगिंदर द्वीप, कैप्टन जी एस सलारिया (तत्कालीन मेजर) के नाम पर सलारिया द्वीप, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह के नाम पर पीरू द्वीप, मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर सोमनाथ द्वीप, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के नाम पर सेखों द्वीप और सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार के नाम पर संजय द्वीप।.