Myanmar Army Plane Crash News: मिजोरम में म्यांमार सेना का प्लेन क्रैश, 6 लोग घायल
विमान में 14 लोग के मौजूद होने की खबर है.
Myanmar Army Plane Crashes In Mizoram News In Hindi: मिजोरम के लेंगपुई हवाईअड्डे पर मंगलवार को म्यांमार सेना का एक प्लेन क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि इसमें कुल 6 लोग घायल हुए है. वहीं विमान में 14 लोग के मौजूद होने की खबर है.
आपको बता दें कि म्यांमार में विद्रोहियों और म्यांमार की सेना के बीच झड़प चल रही थी. विद्रोही सेना पर भारी पड़ रहे थे तो वहां से करीब 100 सैनिक भागकर भारतीय सीमा में मिजोरम के ल्वांग्तलाई जिले में आ गए थे. जिन्हें वापस ले जाने के लिए विमान आया था जो लैंडिंग के समय हादसे क शिकार हो गई. बाताया जा रहा है कि घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया. और जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
(For more news apart from Myanmar Army Plane Crashes In Mizoram News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)