Zombie Virus: सावधान! दुनिया पर मंडरा रहा है ज़ोंबी वायरस का खतरा, वैज्ञानिकों ने कहा जल्द दिखेगा प्रकोप
जिस वायरस का डर वैज्ञानिकों को सता रही है वो वायरस जॉम्बी वायरस (Zombie Virus) है.
Zombie Viruses The Next Pandemic: पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस के प्रकोप से उभर नहीं पाई है. पिछले दिनों इसके नए स्वरूप JN 1 फैला जिसके मामले भारत में भी रोज सामने आ रहे हैं. पर फिलहाल स्वास्थय विभाग कह रही है कि इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं बस सावधान बरतने की जरूरत है. वहीं इन सब के बीच वैज्ञानिकों को एक नए वायरस की दस्तक का डर सताने लगा है. वैज्ञानिकों ने इस वायरस को लेकर चेतावनी भी दे दी है.
मंडरा रहा जॉम्बी वायरस का खतरा
बता दें कि जिस वायरस का डर वैज्ञानिकों को सता रही है वो वायरस जॉम्बी वायरस (Zombie Virus) है. वैज्ञानिकों के अनुसार ये वायरस आर्कटिक और अन्य स्थानों पर बर्फ की चोटियों के नीचे दबी हुई है जो ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन में तेजी के कारण बर्फ के पिघलने से जाग रहे हैं. ऐसे में वैज्ञानिकों को डर है कि जॉम्बी वायरस (Zombie Virus) दुनिया में फैलने वाली अगली महामारी बन सकता है।
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये 'ज़ोंबी वायरस', जो आर्कटिक पर्माफ्रॉस्ट में 48,500 वर्षों से जमे हुए हैं, वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल को ट्रिगर कर सकते हैं, जैसा कि हमने Covid -19 के साथ देखा, हो सकता है कि यह इससे भी बदतर। बता दें कि पर्माफ्रॉस्ट पृथ्वी की सतह पर या उसके नीचे स्थायी रूप से जमी हुई परत को कहते हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी के बढ़ते तापमान के कारण जो बर्फ सालों से जमी हुई है वो पिघलने लगी है,जिससे इन वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। वैज्ञानिकों ने इनके खतरों का आकलन करने के लिए पिछले साल साइबेरियाई पर्माफ्रॉस्ट से लिए गए सैंपल से कुछ ज़ोंबी वायरस को पुनर्जीवित भी किया। वैज्ञानिकों को अपने शोध में पता चला कि ये वायरस आर्कटिक पर्माफ्रॉस्ट में हजारों सालों से जमे हुए है.
ऐक्स-मार्सिले विश्वविद्यालय के आनुवंशिकीविद् जीन-मिशेल क्लेवेरी ने कहा - "फिलहाल, महामारी के खतरों का विश्लेषण उन बीमारियों पर केंद्रित है जो दक्षिणी क्षेत्रों में उभर सकती हैं और फिर उत्तर में फैल सकती हैं। इसके विपरीत, एक प्रकोप पर बहुत कम ध्यान दिया गया है यह सुदूर उत्तर में उभर सकता है और फिर दक्षिण की ओर जा सकता है और मेरा मानना है कि यह एक भूल है। वहां ऐसे वायरस हैं जो मनुष्यों को संक्रमित करने और एक नई बीमारी का प्रकोप शुरू करने की क्षमता रखते हैं।"
रॉटरडैम में इरास्मस मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिक मैरियन कूपमैन्स ने इस पर बात करते हुए कहा "हम नहीं जानते कि पर्माफ्रॉस्ट में कौन से वायरस छिपे हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक वास्तविक जोखिम है जो कोई रोग फैलने में सक्षम हो सकता है , जैसे कि पोलियो के एक प्राचीन रूप के बारे में कहें। हमें यह मानना होगा कि कुछ ऐसा हो सकता है,''
जोंबी वायरस का जमीन से निकलना खतरनाक
अध्ययन से पता चला कि हजारों वर्षों तक पर्माफ्रॉस्ट में दबे रहने के बावजूद, ये जोंबी वायरस अभी भी एकल-कोशिका वाले प्राणियों को संक्रमित कर सकते हैं और सुसंस्कृत कोशिकाओं को संक्रमित कर सकते हैं।
साइबेरिया में जिस वायरस का प्रयोग किया गया, उसने केवल अमीबा जैसे एकल-कोशिका वाले प्राणियों को संक्रमित किया.नहीं मनुष्यों को नहीं. "हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वर्तमान में पर्माफ्रॉस्ट में जमे हुए अन्य वायरस - मनुष्यों में बीमारियों को ट्रिगर करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं.
वैज्ञानिकों ने का मानना है कि यह वायरस पौधों, जानवरों और मनुष्यों में खतरनाक बीमारी पैदा कर सकता है। इन वायरस का जमीन से दोबारा निकलना लोगों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
(For more news apart from Zombie Viruses The Next Pandemic News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)