Weather update: जल्द बदलेगा मौसम का मिज़ाज, जानिए आपके राज्य का हाल

देश

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में जल्द इसका असर देखने को मिलेगा।

Weather update: Weather patterns will change soon, know the condition of your state news in hindi

Weather update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद लगातार मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। इस दौरान पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में भी इसका असर देखा जा रहा है।

पंजाब से दिल्ली तक रहेगा असर

वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई क्षेत्र अगले सप्ताह एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सोमवार के बाद दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा पर भी इसका अधिक असर पड़ सकता है। वहीं इस दौरान दिन का तापमान तेजी से नहीं बढ़ेगा। वहीं मौसम में हल्की ठंडक देखी जा सकती है।

दिल्ली के तापमान में आया बदलाव

बता दें कि इस दौरान आज सुबह दिल्ली का ज्यादातर हिस्सा हल्के कोहरे से ढका रहा। दिल्ली का उच्चतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है। साथ ही हवा में नमी 84 से 30 फीसदी तक रही।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा। यह अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री तक पहुँच सकता है। वहीं हवा की गति करीब चार से छह किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान भी जताया गया हैं।

सोमवार से दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ असर

इसके साथ ही अगले सोमवार को मौसम एक और पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होगा। इसका मतलब है कि खासकर मंगलवार को दिल्ली में बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस समय अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है।

(For more  Weather update: Weather patterns will change soon, know the condition of your state news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)