Mahua Moitra News: TMC नेता महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर CBI की रेड!

देश

महुआ ने अपना पहला चुनाव 2016 में पश्चिम बंगाल की करीम नगर विधानसभा से जीता था।

CBI raid on TMC leader Mahua Moitra's premises News In Hindi

Mahua Moitra News: सीबीआई ने शनिवार (23 मार्च) को कोलकाता में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक, सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई की टीम उनके घर की तलाशी ले रही है.

Haryana News: नायब संभालेंगे गृह, राजस्व और आबकारी सहित 13 महकमे, जेपी दलाल नए वित्त मंत्री

जानकारी दे दें कि मामले में (cash-for-query case) महुआ को 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था. महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है. इस मामले में सीबीआई ने 21 मार्च को उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है.

महुआ ने अपना पहला चुनाव 2016 में पश्चिम बंगाल की करीम नगर विधानसभा से जीता था। 2019 में, उन्होंने टीएमसी के टिकट पर कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता। लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

(For more news apart from CBI raid on TMC leader Mahua Moitra's premises  News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)