Excise policy case: दिल्ली की अदालत ने के कविता की ईडी हिरासत 26 मार्च तक बढ़ाई
बता दें कि कविता को ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था और बाद में दिल्ली लाया गया था।
Delhi court extends K Kavita's ED custody till March 26 News In Hindi: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) की विधायक के कविता को अब खत्म हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि कविता को ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था और बाद में दिल्ली लाया गया था। दिन भर की पूछताछ के बाद उसके आवास पर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 16 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता को 23 मार्च तक कस्टडी रिमांड पर भेज दिया था.
ईडी का दावा है कि कविता ने राजनीतिक दल को ₹100 करोड़ का भुगतान करके दिल्ली शराब नीति में लाभ पाने के लिए पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ 'साजिश' रची। कविता ने आरोपों का खंडन किया है और अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई को 'अवैध' बताया है।
(For more news apart from Delhi court extends K Kavita's ED custody till March 26 in delhi Excise policy case news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)