निज्जर हत्याकांड पर रिपोर्टिंग करने वाली ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने वीजा मुद्दे पर छोड़ा भारत, मोदी सरकार पर कही ये बात
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने यह कहते हुए कार्य वीजा बढ़ाने से इनकार किया था कि उनकी रिपोर्ट ‘सीमाओं का उल्लंघन’’ हैं।
New Delhi: एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने मंगलवार को दावा किया कि भारत सरकार द्वारा उसका कार्य वीजा बढ़ाने से इनकार करने के बाद उसे भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने यह कहते हुए कार्य वीजा बढ़ाने से इनकार किया था कि उनकी रिपोर्ट ‘सीमाओं का उल्लंघन’’ हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) की दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख अवनी डायस ने कहा कि सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर की गई रिपोर्टिंग पर भारत सरकार द्वारा आपत्ति जताने के बाद उन्हें लोकसभा चुनाव के दिन यानी 19 अप्रैल को भारत छोड़ना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने कहा कि यूट्यूब ने भारत में निज्जर हत्याकांड पर डाइस की समाचार सीरीज 'विदेशी पत्रकार' के एक एपिसोड पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में डायस ने कहा, ''पिछले हफ्ते मुझे अचानक भारत छोड़ना पड़ा। मोदी सरकार ने यह कहते हुए मेरा वर्क वीज़ा बढ़ाने से इनकार कर दिया कि मेरे द्वारा की गई रिपोर्टिंग 'सीमा लांघ गई' थी।
डायस ने कहा, ''हमें यह भी बताया गया कि भारतीय मंत्रालय के निर्देश के कारण मुझे चुनाव की रिपोर्टिंग करने की मान्यता भी नहीं मिलेगी। हम उस राष्ट्रीय चुनाव के मतदान के पहले दिन निकले जिसे मोदी 'लोकतंत्र की जननी' कहते हैं।
डायस पिछले ढाई साल से भारत में काम कर रही थी।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के हस्तक्षेप के बाद उनका वीजा दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया. लेकिन डायस ने कहा कि उन्हें उड़ान से 24 घंटे पहले सूचित किया गया था और उन्होंने पहले ही भारत छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा, ''मुझे भारत में अपना काम करना बहुत मुश्किल लगा. सरकार ने मुझे चुनाव कवर करने के लिए जरूरी पास भी नहीं दिए. नरेंद्र मोदी सरकार ने मुझे इतना असहज महसूस कराया है कि हमने भारत छोड़ने का फैसला किया है।
एबीसी ने कहा कि डाइस ऑस्ट्रेलिया से 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र' में चुनावों को कवर करना जारी रखेंगे।
(For more news apart from Australian female journalist reporting on Nijjar massacre left India over visa issue, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)