जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह
शाह के दौरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे की शुरुआत की। शहर पहुंचने के तुरंत बाद शाह त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय गए जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंद्र रैना ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के प्रावधान वाले अनुच्छेद 370 के कड़े विरोधी थे। इस अनुच्छेद को अब रद्द कर दिया गया हैं। उनका जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद 23 जून, 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था। उन्होंने ‘‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’’ का नारा दिया था।
शाह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी अमर रहे’ के नारों के बीच भाजपा मुख्यालय में जन संघ संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सिंह और रैना के अलावा अन्य नेताओं ने भी मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
शाह के दौरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस दौरे में शाह भगवती नगर इलाके में एक जनरैली को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करेंगे।
शाह सांबा में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखेंगे। वह शहर में कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, शाह श्रीनगर रवाना होंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
गृह मंत्री शहर में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘वितस्ता’ उत्सव में शिरकत करेंगे। शाह शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटने से पहले श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखेंगे।