Budget 2024: बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहनती है खास साड़ी, रंग देता है संकेत

Rozanaspokesman

देश

वहीं आज वो अपान सातवां बजट पेश करने वाली है. इसके लिए उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी है.

Meaning of Finance Minister Nirmala Sitharaman's Colour saree while presenting the budget?

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला आम  बजट पेश करनेवाली है. इस बजट पर हर किसी की निगाहें हैं. देखना होगा कि इस बार मोदी सरकार आम लोगों को कितनी राहत देती हैं.  निर्मला सीतारमण  सुबह 11 बजे बजट पेश करना शुरू करेगी. बता दे कि निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में ये लागातार सातवां बजट होने वाला है.  वित्त मंत्री सीतारमण ने जब भी बजट पेश किया है लोगों की नजर उनकी साड़ी पर रही है, क्योंकि उनकी साड़ी पेश होने वाले बजट में क्या होगा इसका एक खास मैसेज देने की कोशिश करता है. 

अब तक उन्होंने 6 बार बजट पेश किया है और आज सातवां बजट पेश करेंगी. उन्होंने पिछले 6 बार  में कभी लाल, कभी पीला तो कभी गुलाबी साड़ी पहनी. जो कि उस साल के बजट के बारे में संकेत दे रही थी. 

बजट 2019 - गुलाबी साड़ी

साल 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट पेश किया था तो उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी  को पहना हुआ था और गुलाबी रंग को ठहराव और गंभीरता का प्रतीक माना जाता है।

बजट 2020- पीली साड़ी

बजट 2021- लाल साड़ी

साल  2021 में आम बजट पेश करते समय उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. बता दे कि लाल रंग की साड़ी को शक्ति और संकल्प को दिखाने के लिए माना जाता है। 

बजट 2022- ब्राउन साड़ी

साल 2022 में वित्त मंत्री ने भूरे यानी कि ब्राउन रंग की साड़ी पहनी थी। इस रंग को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है .

बजट 2023-लाल और काले रंग की साड़ी 

साल 2023 में निर्मला सीतारमण ने लाल और काले रंग की साड़ी में बजट पेश किया था। इस रंग को शौर्य और ताकत का प्रतीक माना जाता है।

बजट 2024-नीले रंग की साड़ी

इसी साल 2024 का अंतरिम बजट  पेश करते समय  वित्त मंत्री ने नीले रंग की लीफ प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी. बता दें कि नीला रंग शांति, स्थिरता, प्रेरणा, ज्ञान और भरोसे का प्रतीक माना जाता है।

बजट 2024- सफेद साड़ी

वहीं आज वो अपान सातवां बजट पेश करने वाली है. इसके लिए उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी है. बता दे कि उनकी साड़ी में नीले रंग की पट्टी लगी हुई है. सफेद रंग पवित्रता, शुद्धता, विद्या और शांति का प्रतीक है. तो देखना होगा कि ये बजट सभी के उम्मींदों पर खड़ा उतरता है या नहीं. 

बता दे कि संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है।

(For More News Apart from Meaning of Finance Minister Nirmala Sitharaman's Colour saree while presenting the budget?, Stay Tuned To Rozana Spokesman)