नासिक के बाजारों में गुरुवार को फिर से होगी प्याज की नीलामी

Rozanaspokesman

देश

व्यापारी प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने का विरोध कर रहे थे.

Onion will be auctioned again on Thursday in Nashik markets

नासिक: देशभर में प्याज उत्पादन के लिए मशहूर महाराष्ट्र के नासिक जिले की सभी कृषि उपज वितरण समितियों (एपीएमसी) में तीन दिन बाद एक बार फिर प्याज की नीलामी शुरू होगी. प्याज व्यापारियों ने अब अपना विरोध वापस लेने का फैसला किया है.

व्यापारी प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने का विरोध कर रहे थे. इस कारण प्याज उत्पादक किसान जिले की मंडियों में थोक बिक्री के लिए प्याज की नीलामी नहीं कर रहे थे। 

बुधवार को केंद्रीय मंत्री डाॅ. भारती पवार के साथ हुई किसानों, व्यापारियों और निर्यातकों के प्रतिनिधियों की बैठक में प्याज की नीलामी फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद पवार ने कहा कि प्याज व्यापारियों के एक प्रतिनिधि ने बताया कि नीलामी रोकने का फैसला वापस ले लिया गया है. इसके बाद गुरुवार से नासिक की कृषि उपज वितरण समितियों (एपीएमसी) में प्याज की नीलामी फिर से शुरू होगी.

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. पवार ने आश्वासन दिया कि वह सरकार से प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करेंगी. वह नासिक के डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

अधिकांश सक्रिय एपीएमसी नासिक में हैं। व्यापारियों के विरोध के चलते प्याज की नीलामी बंद कर दी गई है. इनमें लासलगांव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी भी शामिल है। सरकार ने कुछ दिन पहले घरेलू स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला किया है.