Manipur Violence: मणिपुर में आज से इंटरनेट सेवाएं होंगी बहाल, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की घोषणा

Rozanaspokesman

देश

राज्य में पिछले 5 महीने से हिंसा के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद थी.

Internet services will be restored in Manipur from today

इंफाल : बीते चार महीने से जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में सरकार ने इंटरनेट पर लगी पाबंदी अब खत्म कर दी है.  राज्य में आज से इंटरनेट सेवाएं बहाल होंगी। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार (23 सितंबर) को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की. बता दें कि हिंसा से संबंधित अफ़वाहों को फैलने से रोकने के लिए राज्य में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगायी गई थी, जिसे आज से खत्म कर दिया गया है.

मणिपुर में 3 मई को हिंसा भड़की थी जिसके बाद से लोगों की मौत और टकराव की फर्जी सूचनाएं इंटरनेट के जरिए लगातार फैलायी जा रही थी. इस वजह से सरकार ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी थी. 

सीएम बीरेन सिंह ने कहा, "मैं राज्य लोगों को यह सूचना देना चाहता हूं कि आज से इंटरनेट पर लगी पाबंदी खत्म कर दी जाएगी। हालांकि उन्होंने राज्य में अफ़ीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का संकेत देते हुए कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर निगरानी जारी रखेंगे.

राज्य में पिछले चार महीने से चल रही जातीय हिंसा में कम से कम 160 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं.