सियाचिन में तैनात महाराष्ट्र के अग्निवीर की ड्यूटी के दौरान मौत

Rozanaspokesman

देश

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Death of Agniveer of Maharashtra during duty in Siachen

नई दिल्ली - सियाचिन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई। सेना की लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी कोर' ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंकों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की मौत पर दुख व्यक्त किया है। सियाचिन ग्लेशियर काराकोरम पर्वत श्रृंखला में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

इसे दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्य क्षेत्र के रूप में जाना जाता है जहां सैनिकों को अत्यधिक ठंड और तेज़ हवाओं से लड़ना पड़ता है। अग्निवीर लक्ष्मण की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।