'ऑपरेशन अजय' के तहत 143 लोगों से भरी छठी फ्लाइट इजरायल से पहुंची दिल्ली, दो नेपाली नागरिक शामिल

Rozanaspokesman

देश

केंद्र सरकार ने 11 दिन पहले 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया था।

Under 'Operation Ajay', the sixth flight carrying 143 people reached Delhi from Israel, two Nepali citizens included.

New Delhi: इजराइल से रविवार को नेपाल के दो नागरिकों सहित 143 लोगों को भारत लाया गया। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। हमास-इजराइल युद्ध के मद्देनजर भारत लौटने की इच्छा जताने वाले भारतीयों की इजराइल से सकशुल वापसी के लिए केंद्र सरकार ने 11 दिन पहले 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''ऑपरेशन अजय' के तहत छठा विमान नई दिल्ली में उतरा। नेपाल के दो नागरिकों सहित 143 यात्री विमान में सवार थे।''

हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों की अगवानी की। ऑपरेशन अजय' के तहत पिछले पांच निजी विमानों से 1,200 से अधिक लोग इजराइल से लाये गए हैं।

जरायल में मारे गए चार नेपाली छात्रों के शव काठमांडू पहुंचे

इजरायल में मारे गए चार नेपाली छात्रों के शवों को काठमांडू लाया गया है। हमास के हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई थी। छह शवों की पहचान नहीं हुई है।