गोवा में 24 नवंबर को ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Rozanaspokesman

देश

सावंत ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘रोजगार मेले’ में विभिन्न विभागों में पदों के लिए 1,250 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

Prime Minister Modi will address the 'Employment Fair' program on November 24 in Goa

पणजी :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी।

सावंत ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘रोजगार मेले’ में विभिन्न विभागों में पदों के लिए 1,250 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

सावंत ने बताया कि रोजगार मेले के तहत पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, योजना एवं सांख्यिकी और कृषि विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े 10 बजे पणजी के पास डोना पाउला में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित होने वाले रोजगार मेला समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित करेंगे।’’

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी करीब 20 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह सभा राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले के तहत आयोजित की जाएगी।’’