श्रद्धा हत्याकांड : अदालत ने पुलिस को आफताब की आवाज का नमूना लेने की दी अनुमति
आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।
Shraddha murder case: Court allows police to take Aftab's voice sample
New Delhi : दिल्ली की एक अदालत ने अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज का नमूना लेने की पुलिस को शुक्रवार को अनुमति प्रदान की।
अदालत ने कहा कि आवाज के नमूने का परीक्षण सोमवार सुबह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में किया जाएगा।
गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।