Indians Deport News: अमेरिका से दो लाख भारतीय 4 साल में होंगे डिपोर्ट

Rozanaspokesman

देश

आने वाले चार वर्षों में इन भारतीयों का डिपोर्ट होना तय है। कई लोग इस डर से स्वयं अमेरिका छोड़कर भारत लौट रहे हैं। 

2 lakh Indians will be deported from America in 4 years news In Hindi

2 lakh Indians will be deported from America in 4 years news In Hindi: अमेरिका में अवैध रूप से प्रविष्ट हुए डेढ़ से दो लाख भारतीयों का ओवर स्टे समाप्त हो चुका है। उनके पास दस्तावेज नहीं हैं। इन लोगों के फिंगर प्रिंट लिए जा चुके हैं। ओवर स्टे वाले लोगों के आंकड़े 'सेवन आई' एजेंसी ने अमेरिका सरकार को सौंपे हैं। आने वाले चार वर्षों में इन भारतीयों का डिपोर्ट होना तय है। कई लोग इस डर से स्वयं अमेरिका छोड़कर भारत लौट रहे हैं। 

यह डरावना परिदृश्य एनआरआइ सभा में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल माइग्रेशन राष्ट्रीय सेमिनार में एक विशेषज्ञ ने प्रस्तुत किया। 
सिख सेंटर आफ सिएटल' के पूर्व चेयरमैन एवं मौजूदा आउटरीच कंसलटेंट हरजिंदर सिंह संधा ने अपने संबोधन में बताया कि टैकोमा जेल में बिना दस्तावेज के कई भारतीय बंद हैं जो आइटी कंपनियों में काम करने या बिजनेस करने अमेरिका पहुंचे हैं पर उनका ओवर स्टे समाप्त हो चुका है। ऐसे लोग भारत नहीं आ रहे हैं और फंस रहे हैं.

एजेंटों व आइलेट्स सेंटरों पर केरल जैसी बनाएं नीति 

पंजाब से तेजी से हो रहे प्रवास की गहन पड़ताल करने वाले केरल के इंटरनेशनल माइग्रेशन केंद्र के चेयरमैन प्रो. एसआइ राजन ने सेमिनार में आनलाइन संबोधन में कहा कि पंजाब में राज्य सरकार एजेंटो और आईलेट्स सेंटरो को धड़ाधड़ लाइसेंट बाट  रही हैं परंतु इसके कार्यप्रणली पर ध्यान देने की जहमत नहीं उठाती . उन्होंने कहा  कि केरल में माइग्रेशन पालिसी बनाई गई है जिसमें हर वर्ष प्रत्येक एजेंट का आडिट होता है और सूची तैयार होती है कि कितने लोग किस तरीके से किस देश गए। उन्होंने पंजाब में भी केरल जैसी नीति तैयार करने के लिए कहा है.

(For More News Apart From 2 lakh Indians will be deported from America in 4 years news In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)