भारत में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं

Rozanaspokesman

देश

आंकड़ों के अनुसार, देश में अगले पाच साल में प्रति वर्ष 1,000 पायलटों की जरूरत होगी।

15 percent of pilots in India are women

मुंबई : भारत में कम से कम 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं, जो वैश्विक आंकड़े पांच प्रतिशत का तीन गुना है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। आंकड़ों के अनुसार, हालांकि इस समय महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) वर्ग को पायलट प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा कोई विशेष कार्यक्रम नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार, देश में विभिन्न उड़ान कंपनियों के साथ 67 प्रवासी पायलट भी काम कर रहे हैं। भारत में अनुसूचित विभिन्न एयरलाइन कंपनियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2021 में कुल 244 पायलट भर्ती किए गए। आंकड़ों के अनुसार, देश में अगले पाच साल में प्रति वर्ष 1,000 पायलटों की जरूरत होगी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, भारत में विभिन्न घरेलू उड़ानों में 67 विदेशी नागरिकों समेत लगभग 10,000 पायलट कार्यरत हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, डीजीसीए से स्वीकृत 35 उड़ान प्रशिक्षण संगठन 53 स्थानों पर संचालित हैं।