सुप्रीम कोर्ट के पांच जज हुए कोरोना पॉजिटिव, समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई टली

Rozanaspokesman

देश

सुनवाई सोमवार से शुक्रवार तक होगी।

Five judges of the Supreme Court got corona
Five judges of the Supreme Court got corona

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.इनमें  दो जज ऐसे हैं जो समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं. इस मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. मामले की सुनवाई पांच जजों की बेंच कर रही थी। अन्य मामलों की सुनवाई भी प्रभावित होगी।

सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला उन जजों में शामिल हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि जस्टिस एस रवींद्र भट समलैंगिक शादी मामले में संविधान पीठ का हिस्सा हैं.

 इससे पहले गुरुवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने के मामले पर सुनवाई जारी रहेगी. सुनवाई सोमवार से शुक्रवार तक होगी।