Bombay High Court: कर्ज नहीं चुकाने वालों के खिलाफ LOC जारी नहीं कर सकते बैंक, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश

देश

कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया है.

Bombay High Court Public sector Banks Have Not Power To Issue Look Out Circulars against defaulters

Bombay High Court News: बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास कर्ज न चुकाने वाले बकाएदारों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। कोर्ट के इस फैसले के बाद ऐसे बैंकों द्वारा जारी सभी एलओसी रद्द कर दी जाएंगी.

मंगलवार को जस्टिस गौतम पटेल और जस्टिस माधव जामदार की पीठ ने कई याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया. पीठ ने कहा कि केंद्र के कार्यालय ज्ञापन की वह धारा जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को एलओसी जारी करने का अधिकार दिया गया था, मनमाना था। कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया है.

 बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार की ओर से वकील आदित्य ठक्कर ने पीठ से अपने फैसले पर कुछ समय के लिए रोक लगाने का अनुरोध किया, लेकिन पीठ ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया.

पीठ ने स्पष्ट किया कि उनके फैसले से आपराधिक अदालतों और न्यायाधिकरणों द्वारा जारी एलओसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पीठ ने यह भी कहा कि बैंकों को एलओसी जारी करने की दी गई शक्ति संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारों को कमजोर करती है।

केंद्र ने दिया था अधिकार

2018 में, केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को राष्ट्रीय हित में एलओसी जारी करने का अधिकार दिया था, इसके तहत अगर किसी व्यक्ति का विदेश जाना देश के आर्थिक हित के लिए हानिकारक हो तो, उसे रोका जा सकता है।  जिसे अदालत में चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ताओं ने कहा, देश के आर्थिक हित की तुलना किसी बैंक के वित्तीय हित से नहीं की जा सकती। वहीं अदालत ने अपने निर्णय में कहा गया है कि आव्रजन ब्यूरो बैंकों द्वारा जारी एलओसी पर कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन यह फैसला किसी न्यायाधिकरण या आपराधिक अदालत के आदेश को प्रभावित नहीं करेगा, जिसमें किसी को विदेश यात्रा से रोका गया हो।

(For more news apart from Bombay High Court Public sector Banks Have Not Power To Issue Look Out Circulars against defaulters, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)