Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दूसरे चरण के लिए 26 को मतदान, वायनाड सीट पर राहुल गांधी की किस्मत पर होगा फैसला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान चुनावी मैदान में उतरे हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 2: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। ऐसे में आज यानी 24 अप्रैल को वोटिंग से 48 घंटे पहले शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। बता दें कि जहां चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव में वायनाड सीट सबसे ज्यादा अहम बनी हुई है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान चुनावी मैदान में उतरे हैं।
बता दें कि राहुल गांधी वायनाड सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। लेकिन फिर भी इस सीट को जीतना राहुल गांधी के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि केरल की इस सीट से वामदलों ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। इस सीट से सीपीआई के बड़े नेता डी राजा की पत्नी एनी राजा चुनाव मैदान में है।
जानकारी दे दें कि एनी राजा भारत में वामपंथी राजनीति के सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक हैं. वह लगातार महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाती रही हैं. एनी राजा एलडीएफ के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.
गौर हो कि राहुल गांधी वायनाड सीट से बेशक मौजूदा सांसद हैं। लेकिन केरल वामदलों का गढ़ माना जाता है। ऐसे में एनी राजा का पलरा भारी हो सकता है तो राहुल गांधी के लिए वायनाड को अपने नाम करना आसाना नहीं होगा। ऐसे में ये देखना अहम होगा कि इस सीट पर उनको जीत मिलती है या नहीं।
(For more news apart fromLok Sabha Election 2024 Phase 2 voting will be held on 89 seats in 13 states on 26th April, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)