Fiji PM Rabuka India Visit: फिजी के प्रधानमंत्री राबुका तीन दिवसीय भारत यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राबुका के बीच सोमवार को व्यापक वार्ता होगी।
Fiji PM Rabuka India Visit news in Hindi: फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। (Fiji PM Rabuka India Visit news in Hindi)
दक्षिण प्रशांत देश के प्रधानमंत्री के रूप में राबुका की यह पहली भारत यात्रा है।
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने फिजी के नेता का यहां हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
फिजी के नेता के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें फिजी के स्वास्थ्य मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और राबुका (PM Rabuka) के बीच सोमवार को व्यापक वार्ता होगी। वह राबुका के सम्मान में दोपहर के भोज की भी मेजबानी करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फिजी साझेदारी को और गहरा करेगी।’’
फिजी समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्र है। दोनों देशों के सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत हैं।
भारत और फिजी के बीच संबंध 1879 में शुरू हुए जब ब्रिटेन सरकार भारतीय मजदूरों को अनुबंध प्रणाली के तहत फिजी ले गई थी। राबुका की भारत यात्रा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फिजी यात्रा के एक साल बाद हो रही है।
भारत द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री राबुका की यात्रा भारत और फिजी के बीच दीर्घकालिक और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है।
इसमें कहा गया, ‘‘यह यात्रा सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और गहरा करने की दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’
(For more news apart from Fiji PM Rabuka on three-day visit to India news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)