Mann Ki Baat: अगले तीन महीने तक प्रसारित नहीं होगा 'मन की बात' कार्यक्रम- पीएम मोदी

देश

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था।

Mann Ki Baat: 'Mann Ki Baat' program will not be aired for the next three months - PM Modi

Mann Ki Baat: आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां सभी पार्टियां लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है। वहीं भाजपा ने भी इस को लेकर तैयारी तेज कर दी। वहीं आज हुए मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का अगले तीन महीने प्रसारण नहीं होगा।

इस कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में मोदी ने कहा कि मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था। गौर हो की साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था।

वहीं पीएम ने कहा कि जब हम अगली बार मिलेंगे तो यह 111वां एपिसोड होगा। उन्होंने शुभ अंक 111 का महत्व बताते हुए कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर भरोसा जता चुके हैं कि वह आगामी चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करेंगे।

(For more news apart from Mann Ki Baat: 'Mann Ki Baat' program will not be aired for the next three months - PM Modi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)