सूडान से फंसे भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन कावेरी

Rozanaspokesman

देश

आपको बता दें कि लगभग 3,000 भारतीय सूडान में फंसे हुए है।

Operation Kaveri launched to evacuate stranded Indians from Sudan

नई दिल्ली:  सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के बीच सूडान सेना दूसरे देश के नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए तैयार हो गई है। जिसके बाद भारत ने अपने देश क नागरिको को बचने के लिए ऑपरेशन काबेरी शुरू किया है। सरकार ने ऑपरेशन कावेरी के जरिए वहां फंसे भारतीयों को बाहर निकालने का जिम्मा उठाया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सूडान में भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया पर ट्वीट कर बताया है कि  सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है। उन्होंने कहा, "हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान  के एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है। 

आपको बता दें कि लगभग 3,000 भारतीय सूडान में फंसे हुए है।

बता दें कि सूडान वर्तमान में सेना और पैरामिलिटिरी रैपिट स्पोर्ट फोर्स (RSF) के बीच एक हिंसक शक्ति संघर्ष का सामना कर रहा है। 15 अप्रैल को हुई हिंसक झड़पें बेरोकटोक जारी हैं। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हिंसा में कम से कम 424 लोगों की मौत हुई है और करीब 3,730 लोग घायल हुए हैं।