‘‘पारिवारिक दौरे’’ पर श्रीनगर आएंगे राहुल और सोनिया गांधी

Rozanaspokesman

देश

राहुल गांधी 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे।

Rahul and Sonia Gandhi will come to Srinagar on "family tour"(file photo)

श्रीनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय ‘‘निजी दौरे’’ पर शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचेंगे और पार्टी संसदीय दल की प्रमुख एवं उनकी मां सोनिया गांधी भी अगले दिन शनिवार को यहां पहुंचेंगी। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वानी ने बताया कि ‘‘पारिवारिक दौरे’’ के समय दोनों वरिष्ठ नेताओं की श्रीनगर में पार्टी के किसी नेता के साथ कोई राजनीतिक वार्ता या बैठक नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि राहुल पिछले एक सप्ताह से केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में हैं और वह करगिल में शुक्रवार सुबह एक जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर रवाना होंगे। वानी ने बताया कि सोनिया गांधी शनिवार को यहां पहुंचेंगी। रैली को संबोधित करने के बाद, राहुल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद श्रीनगर जाते समय वह द्रास में कुछ देर रुककर लोगों के साथ संक्षिप्त बातचीत करेंगे।

राहुल गांधी 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे। यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र का उनका पहला दौरा है। तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था और संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत इसके विशेष दर्जे को रद्द कर दिया गया था।

राहुल ने पिछले एक सप्ताह में अपनी मोटरसाइकिल से पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी, खारदुंगला टॉप, लामायुरू और जांस्कर सहित लगभग सभी प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया।

कांग्रेस के एक अन्य नेता ने बताया कि राहुल श्रीनगर आने से पहले दोपहर में करगिल से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग पहुंचेंगे। वह श्रीनगर में एक हाउसबोट और एक होटल में दो रात रुकेंगे।