Atal Bihari Vajpayee जी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम 'सदैव अटल' पहुंचे, अर्पित की श्रद्धांजलि

Rozanaspokesman

देश

'सदैव अटल' स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

On Atal Bihari Vajpayee's 101st birth anniversary, the President and PM visited 'Sadaiy Atal' and paid their tributes.

New Delhi: 25 दिसंबर, यानी आज, देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम वाजपेयी को ऐसे राजनेता के रूप में याद किया, जिनके व्यवहार, गरिमा और राष्ट्रीय हित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारतीय राजनीति के लिए एक मिसाल कायम की।

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा कि अटल जी का जीवन देश के लिए लगातार प्रेरणा का स्रोत रहा है और उन्होंने यह भी कहा कि नेतृत्व पद से नहीं, बल्कि आचरण से तय होता है।

साथ ही, एक संस्कृत श्लोक साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महान नेताओं के कार्य समाज को मार्ग दिखाते हैं, और यह गुण अटल बिहारी वाजपेयी के पूरे सार्वजनिक जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हम सभी के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, गरिमा, वैचारिक दृढ़ता और देश के हित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह साबित किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, बल्कि आचरण से स्थापित होती है, और यही समाज के लिए मार्गदर्शन का स्रोत बनती है।

(For more news apart from On Atal Bihari Vajpayee's 101st birth anniversary, the President and PM visited 'Sadaiy Atal' and paid their tributes news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)