अब सड़क पर नहीं कोर्ट में लड़ेंगे पहलवान, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक!

Rozanaspokesman

देश

उन्होंने कहा,"हम सरकार द्वारा किए गए वादों के पूरा होने का इंतजार करेंगे।"

Now the wrestlers will fight in the court instead of on the road

नई दिल्ली -  बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे पहलवान अब अपनी लड़ाई सड़क के बजाय कोर्ट में लड़ेंगे। न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी लेकिन अब सड़क पर दंगे नहीं होंगे। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट किया कि 7 जून को सरकार से बातचीत हुई थी. सरकार द्वारा पहलवानों से किए गए वादे के बाद महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी कर 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस मामले में न्याय मिलने तक पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़कों पर उतरने के बजाय कोर्ट में जारी रहेगी.

उन्होंने आगे कहा कि, "कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में किए गए वादे के अनुसार नए कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव 11 जुलाई को होना है। हम सरकार द्वारा किए गए वादों के पूरा होने का इंतजार करेंगे।"  मलिक और विनेश फोगाट ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है, जिसकी जानकारी दोनों ने अपने ट्वीट के जरिए दी.