‘नए लेबल के साथ पुराना प्रोडक्ट’ : विपक्षी गठबंधन के नाम पर शाह ने साधा निशना

Rozanaspokesman

देश

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अपने बुरे अतीत से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम बदल लिया है।

photo

New Delhi: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 26 दलों के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘‘नए लेबल के साथ पुराना प्रोडक्ट’’ बताया।

विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नाम को लेकर वाक युद्ध चल रहा है।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अपने बुरे अतीत से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम बदल लिया है। लेकिन महज नाम बदलकर इंडिया करने से वे जनता के जेहन से अपने पिछले कर्मों को नहीं मिटा पाएंगे।’’.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश के लोग इतने समझदार हैं कि वे इस दुष्प्रचार को समझते हैं और नए लेबल के साथ इस पुराने प्रोडक्ट (उत्पाद) को भी उसी तरह नकार देंगे।’’ इससे पहले, कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन का नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) था।