India Elderly Person: भारत का हर दूसरा बुजुर्ग दो या उससे ज्यादा बीमारियों से ग्रस्त: सर्वे

Rozanaspokesman

देश

देश के करीब 26 फीसदी यानी चार में से एक बुजुर्ग कम से कम एक गैर संचारी बीमारी से पीड़ित है.

Every second elderly person in India suffers from two or more diseases: Survey

Every second elderly person in India suffers from two or more diseases: Survey- भारत का हर दूसरा बुजुर्ग दो या उससे अधिक बीमारियों से ग्रस्त है। गैर संचारी रोगों को लेकर हेल्पएज इंडिया के इस सर्वे के अनुसार 54 फीसदी बुजुगों में दो से अधिक गैर संचारी रोगों से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

देश के करीब 26 फीसदी यानी चार में से एक बुजुर्ग कम से कम एक गैर संचारी बीमारी से पीड़ित है जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित कई तरह की बीमारियां शामिल हैं। सर्वे के दौरान करीब 20 फीसदी बुजुर्गों ने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी न कोने का हवाला दिया है। सर्वे रिपोर्ट अनुसार, 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के ज्यादातर बुजुर्ग दो या उससे अधिक गैर संचारी रोगों से पीड़ित मिले। सर्वे के लिए 10 राज्यों के 20 शहरों में करीब पांच हजार से भी ज्यादा बुजुर्गों से बातचीत करने के अलावा 1300 डॉक्टरों से भी जानकारी ली गई जिनके पास बुजुर्ग रोगी इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। अध्ययन में पाया कि बीते एक साल में ज्यादातर बुजुर्ग (79%) सरकारी अस्पताल या क्लीनिक इलाज के लिए गए हैं जबकि बाकी ने निजी अस्पतालों में चिकित्सा जांच और परामर्श ली है।

39 फीसदी बुजुगों के पास स्मार्ट फोन

रिपोर्ट के अनुसार, 39 फीसदी बुजुर्गों के पास डिजिटल उपकरणों के अलावा स्मार्टफोन तक हैं जबकि 59% के पास कोई डिजिटल उपकरण नहीं है। स्मार्टफोन का उपयोग पुरुषा (47%) और सबसे कम आयु वर्ग 60-69 वर्ष (43%) के बीच अधिक है। लगभग 12% लोगों ने बिजली बिलों के भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग किया और आठ फीसदी ने इसका उपयोग किसी स्वास्थ्य संबंधी उपयोग के लिए किया।

(For more news apart from Every second elderly person in India suffers from two or more diseases: Survey, stay tuned to Spokesman Hindi)