महंगे पड़े बिगड़े बोल! EC ने कंगना-ममता के खिलाफ टिप्पणी पर सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को भेजा नोटिस

देश

सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भद्दा पोस्ट शेयर किया.

EC sent notice to supriya shrinet and dilip ghosh for controversial comment on mamata banerjee and kangana ranaut

Election Commission Sent Notice To Supriya Shrinet and Dilip Ghosh News In Hindi: भारत चुनाव आयोग ने भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के लिए  कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

क्या है कंगना रनौत और सुप्रिया श्रीनेत का विवाद?

बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल के मंडी से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इसके बाद  सोमवार (25 मार्च) को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भद्दा पोस्ट शेयर किया. अपने पोस्ट में सुप्रिया ने कंगना की एक तस्वीर शेयर की और उस पर एक भद्दा कैप्शन देते हुए लिखा, क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?  

मामला बढ़ने पर सुप्रिया ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ने पोस्ट नहीं किया. उन्होंने कहा, मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.

वहीं मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी और सुप्रिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिखा है कि ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है. 

घोष और ममता बनर्जी का क्या है विवाद

बात अगर भाजपा सांसद दिलीप घोष को जारी नोटिस की करें तो उन्होंने भी ऐसी ही गलती थी. भाजपा सांसद दिलीप घोष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही थी.  घोष ने कहा था कि जब दीदी गोवा जाती हैं तो वह खुद को गोवा की बेटी कहती हैं। जब वह त्रिपुरा जाती हैं तो वह त्रिपुरा की बेटी बताती हैं। उन्हें पहले अपने पिता की पहचान करनी चाहिए।

वहीं अब चुनाव आयोग ने दोनों  मामले में एक्शन लिया है और दोनों को (सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष ) कारण बताओं नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग (ईसी) ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियां अशोभनीय और खराब थीं।  बता दें कि दोनों को 29 मार्च शाम तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

 (For more news apart from election commission sent notice to supriya shrinet and dilip ghosh for controversial comment on mamata banerjee and kangana ranaut News In  Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)