सूडान से 360 भारतीय दिल्ली एयरलिफ्ट, अब तक 1100 को निकाला गया सुरक्षित
सूडान में सिविल वॉर के पहले तक भारतीय की संख्या 4,000 से ज्यादा थी।
New Delhi: सूडान में जारी गृहयुद्ध के बीच ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों को निकाला जा रहा है. इसके दूसरे दिन बुधवार देर रात 360 नागरिकों का पहला जत्था सऊदी अरब के जेद्दाह से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। बता दें कि अपने देश पहुंचने की खुशी में लोगों ने एयरपोर्ट पर 'भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए।
बता दें कि सूडान से अब तक 1100 भारतीयों को समुद्र और हवाई के रास्ते सऊदी अरब लाया जा चुका है। इनमें से 360 भारतीय बुधवार रात जेद्दाह से नई दिल्ली पहुंचे। बाकी के लोग अभी जेद्दाह में ही है, इन्हें जल्द ही भारत लाया जाएगा।
बता दें कि सूडान में सिविल वॉर के पहले तक भारतीय की संख्या 4,000 से ज्यादा थी। जिन्हें ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत लाने का जिम्मा उठाया गया है.