धरने का पांचवा दिन: पहलवानों को मिला खाप पंचायतों का साथ, नरेश टिकैत और जयंत चौधरी ने सरकार पर जमकर दागे सवाल
उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में हमे उनपर विश्वास है।
New Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ कार्रवाही को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर में आज पाचवे दिन भी जारी है. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) से लगातार धने पर बैठे है। यहां कई नेता उनके पक्ष में कार्रवाही की मांग कर रहे है।
इसी बीच अब किसान नेता राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने भी जंतर मंतर पहुंचे और देश के पहलवानो से मिले, मामले में उन्होंने कहा कि एक वर्ग या फिर एक राज्य नहीं बल्कि पूरा देश इनके साथ है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की लड़कियां अपने मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही है ये छोटी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में हमें उनपर विश्वास है, पर अगर किसी पर इस तरह का आरोप लगा है तो उसे अब तक इस्तीफा दे देना चाहिए था। पर सरकार जिद्दी है। इन मामलो में जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए। आखिर ऐसी नौबत क्यों आ रही है। ये कोई राजनीती नहीं है ये देश कि बेटियों के मान-सम्मान की बात है।
यौन उत्पीड़न मामलों में तुरंत FIR होनी चाहिए : जयंत चौधरी
RND के चीफ जयंत चौधरी भी आज जंतर मंतर पहुंचे , मामले में जयंत चौधरी ने कहा कि देश के इतने बड़े खिलाडी आज इंसाफ मांग की कर रहे हैं जो कि देश के लिए मेडल जीत कर लाते है। यौन उत्पीड़न का अगर कोई आरोप लगता है तो इस पर तुरंत FIR होगी ये कानून कहता है, कोई भी पुलिस अधिकार इस पर FIR करने से इंकार नहीं कर सकता। सरकार को इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। ये पुरे देश के युवावों के आइकॉन है और अगर ये यौन उत्पीड़न का इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं तो हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते।
ये लोग जनवरी में भी आगे आये थे और फिर दुबारा आज लड़ाई लड़ रहे है, मेरा लोगो से अपील है कि आप इनका साथ दें। ऐसा कोई कानून नहीं है कियौन उत्पीड़न मामले में पुलिस पहले जाँच करेगी और फिर FIR दर्ज करेगी। यौन उत्पीड़न मामले में FIR पहले दर्ज होनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
बता दें कि मामले अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है। हमारे लिए खेल प्राथमिकता है, जिसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे।