Illegal Work Nexus: लाओस में फंसे 13 भारतीय मजदूरों को बचाया गया,

देश

पिछले महीने भी लाओस में 17 भारतीय कामगारों को बचाया गया था और भारत वापस लाया गया था।

13 Indian laborers stranded in Laos rescued News In Hindi

13 Indian laborers stranded in Laos rescued News In Hindi : काम के लिए अवैध रूप से लाओस ले जाए गए 13 भारतीयों को बचा लिया गया है और घर वापस भेज दिया गया है। लाओस स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी. ये सभी लकड़ी के कारखाने में फंसे थे। इनसे अवैध काम कराया जा रहा था। पिछले महीने भी लाओस में 17 भारतीय कामगारों को बचाया गया था और भारत वापस लाया गया था।

Pakistan Weather News: परोसी देश पाकिस्तान में भी गर्मी का कहर, पारा 51 डिग्री तक पहुंचा

लाओस में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 'सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में भारतीयों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए दूतावास ने 13 भारतीयों को सफलतापूर्वक बचाया और वापस लाया, जिसमें अटापेउ प्रांत में एक लकड़ी के कारखाने से 7 उड़िया श्रमिक और गोल्डन ट्रायंगल एसईजेड, बोकेओ से 6 भारतीय युवा शामिल थे।'


 
बता दे कि दूतावास ने लाओस में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों से भी बहुत सावधान रहने की अपील की, ताकि वे फर्जी या अवैध रोजगार के लालच में न फंसें।

(For more news apart from From 13 Indian laborers stranded in Laos rescued News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)