Air India की फ्लाइट में फिर बवाल: यात्री ने फर्श पर किया पेशाब-शौच,गिरफ्तार
यह घटना 24 जून को एआईसी 866 उड़ान में हुई थी।
Passenger urinates on the floor
New Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर बवाल हुआ है. आरोप है कि एअर इंडिया की मुंबई-दिल्ली उड़ान के दौरान यात्री ने फर्श पर शौच तथा पेशाब कर दिया और फिर थूका . फ्लाइट के लैंड होते ही आरोपी व्यक्ति को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जून को एआईसी 866 उड़ान में हुई थी।
आरोपी की पहचान राम सिंह के रुप में हुई है. राम सिंह को फ्लाइट लैंड को होते ही गिरफ्तार कर लिया है, और उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार, राम सिंह ने विमान के फर्श पर शौच और पेशाब किया तथा थूका। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने यात्री को मौखिक चेतावनी दी। विमान के गंतव्य पर पहुंचने पर एअर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख उसे स्थानीय पुलिस थाने ले गए।